Dalai Lama ने लोकसभा चुनाव में NDA की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी

Dalai Lama
प्रतिरूप फोटो
ANI

निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग को लोकसभा चुनावों में सफलता के लिए तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने बधाई दी। लिखे पत्र में आगे कहा गया है, भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देखकर मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है।

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) । तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने बुधवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग को लोकसभा चुनावों में सफलता के लिए बधाई दी। दलाई लामा ने एक पत्र में कहा, आप एक नए कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं, मैं कामना करता हूं कि इस महान राष्ट्र के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकों सामने आने वाली चुनौतियों से पार पाने में निरंतर सफलता मिले। पत्र में आगे कहा गया है, भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देखकर मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है। 

इन चुनावों ने दिखा दिया है कि भारत के लोग अपने लोकतंत्र को कितना महत्व देते हैं। भारत निर्वाचन आयोग सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए परिणाम की घोषणा कर चुका है। भाजपा ने लोकसभा की 543 में से 240 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस 99 सीट पर विजयी रही है। भाजपा नीत राजग लोकसभा में 272 से अधिक सीट जीतकर बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर चुका है। हालांकि, 2014 के बाद भाजपा पहली बार अपने दम पर 272 के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर पाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़