Covid-19 Vaccines: ब्लड कैंसर के मरीजों को बचाती है Covid-19 वैक्सीन, स्टडी में बड़ा दावा!

Covid-19 Vaccines
creative common
अभिनय आकाश । Dec 24 2022 1:28PM

नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोरोना का टीका ब्लड कैंसर से पीड़िता मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता में भी बेहद कारगर है। ब्लड कैंसर वाले लोगों में आमतौर पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है, जिससे उन्हें कोविड-19 से बहुत बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच वैज्ञानिक लगातार लोगों से कोरोना रोधी टीके लेने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की लहर के असर को कम करने के लिए लोगों में वायरस के खिलाफ पहले से ही प्रतिरोधक क्षमता होना बेहद अहम है। इसी लिए कोरोना टीके की अहमियत बढ़ जाती है। लेकिन एक नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोरोना का टीका ब्लड कैंसर से पीड़िता मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता में भी बेहद कारगर है। ब्लड कैंसर वाले लोगों में आमतौर पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है, जिससे उन्हें कोविड-19 से बहुत बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Corona को लेकर सरकार सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री बोले- विदेश से आए यात्रियों को करेंगे ट्रैक, एयरपोर्ट पर हो रही रेंडम टेस्टिंग

इसके अलावा, कई कैंसर उपचारों के कारण इन व्यक्तियों में  सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ बहुत कम या कोई एंटीबॉडी विकसित नहीं हुई। दूसरी ओर, टीकाकरण टी कोशिकाओं को सक्रिय कर सकता है, जो लंबे समय तक प्रतिरक्षा क्षमता को बनाए रखता है। एलएमयू म्यूनिख के मेडिकल सेंटर-यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग के वायरोलॉजिस्ट प्रो. ओलिवर टी. केप्लर के चिकित्सकों डॉ. एंड्रिया केपलर-हाफकेमेयर और डॉ. क्रिस्टीन ग्रील के नेतृत्व में एक टीम ने अब रक्त के साथ रोगियों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के कई महीनों के पाठ्यक्रम का विस्तार से वर्णन किया है। कैंसर जिन्हें कोविड-19 के खिलाफ कुल तीन टीके लगे थे। परिणाम सुरक्षा के बारे में अनुमान लगाने की अनुमति देते हैं कि टीकाकरण इन रोगियों को सार्स-कोव-2 से गंभीर बीमारियों से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: COVID-19 In India Update: भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में 201 नए मरीज, एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों का हो रहा कोविड-19 टेस्ट

अध्ययन दो प्रकार के रक्त कैंसर वाले रोगियों पर केंद्रित था: बी-सेल लिंफोमा और मल्टीपल मायलोमा। डॉ. एंड्रिया केप्लर-हाफकेमेयर बताते हैं, "नतीजे बताते हैं कि लगभग सभी अध्ययन प्रतिभागियों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक मजबूत टी सेल प्रतिक्रिया थी। डॉ क्रिस्टीन ग्रील का कहना है कि यह एक कारण हो सकता है कि संक्रमण हल्के से मध्यम रूप से गंभीर हो गए, यहां तक ​​​​कि उन अध्ययन प्रतिभागियों में भी जो अपनी चिकित्सा के कारण टीकाकरण के बाद कोई विशिष्ट एंटीबॉडी बनाने में असमर्थ थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़