श्रेयस, सूर्यकुमार के साथ कई खिलाड़ियों को मिला आइकन प्लेयर का दर्जा, MCA ने जारीकी लिस्ट, पृथ्वी शॉ भी शामिल

Shreyas Iyer and Surya Kumar Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 29 2025 5:35PM

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान किया। जिसमें भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे समेत 8 खिलाड़ियों को रखा गया। टी20 मुंबई लीग की वापसी 6 साल के बाद हो रही है और ये आईपीएल 2025 के तुरंत बाद खेली जाएगी। इस लीग का समापन 8 मई को होगा।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 26 मई से शुरू हो रहे टी20 मुंबई लीग 2025 सीजन के लिए आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान किया जिसमें भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे समेत 8 खिलाड़ियों को रखा गया। टी20 मुंबई लीग की वापसी 6 साल के बाद हो रही है और ये आईपीएल 2025 के तुरंत बाद खेली जाएगी। इस लीग का समापन 8 मई को होगा। 

इस लीग के आइकन खिलाड़ियों की सूची में  मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे के अलावा सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और  तुषार देशपांडे को रखा है। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि हमें 8 आइकल खिलाड़ियों के नाम की घोषमा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से मुंबई को बहुत गौरव दिलाया है। वे मुंबई क्रिकेट की भावना और विरासत प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके इस लीग में शामिल होने से ना सिर्फ उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी बल्कि उनके लिए एक सीखने का अवसर भी होगा क्योंकि हम भारत के क्रिकेट सितारों की अगली पीढ़ी की खोच के लिए प्रतिबद्ध हैं। लीग में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से इसका कद भी बढ़ेगा और फैंस को एक रोमांचक और यादगार अनुभव मिलेगा। 

एमसीए ने अपने सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए टी20 मुंबई लीग में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। एमसीए ने हाल ही में भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को अपने लीग का फेस घोषित किया था। एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के लिए खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें टी20 मुंबई लीग में खेलना होगा, जो आईपीएल के बाद शुरू होगी। ये अनिवार्य है जब तक कि भारत के लिए प्रतिबद्ध या चोटिल खिलाड़ी इसे छोड़ न दे। 

वहीं एमसीए सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी नीलामी राशि के अलावा 15-15 लाख रुपये का भुगतान करेगा। सूत्र ने कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों को एसोसिएशन द्वारा भागीदारी शुर्लक के रूप में 15 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे, साथ ही वे नीलामी शुल्क से अलग से कमाई करेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़