Corona को लेकर सरकार सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री बोले- विदेश से आए यात्रियों को करेंगे ट्रैक, एयरपोर्ट पर हो रही रेंडम टेस्टिंग
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।
दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। चीन, जापान, कोरिया जैसे देशों में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। इन सब के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बड़ा बयान दिया है। मनसुख मांडविया ने साफ तौर पर कहा है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की ट्रैकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और रैंडम टेस्टिंग की भी व्यवस्था है। जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाएगा, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बड़ी बैठक की थी। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर गाइडलाइंस जारी करने और बूस्टर डोज पर जोर देने को भी कहा गया था।
इसे भी पढ़ें: Corona In India: मनसुख मंडाविया की राज्यों के साथ बड़ी बैठक, सतर्क रहने को कहा, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन पर जोर
आज अपने बयान में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं। वहीं, मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 27 दिसंबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में छद्म अभ्यास करने की सलाह दी थी।
इसे भी पढ़ें: Civil Aviation Ministry ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की रैंडम जांच पर दिशानिर्देश जारी किए
201 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद मौत के एक मामले को मृतकों की सूची में जोड़े जाने से देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,691 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.15 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है।
अन्य न्यूज़