COVID-19 In India Update: भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में 201 नए मरीज, एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों का हो रहा कोविड-19 टेस्ट

COVID-19
ANI
रेनू तिवारी । Dec 24 2022 11:48AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद मौत के एक मामले को मृतकों की सूची में जोड़े जाने से देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,691 हो गई है। कोविड वैरिएंट BF.7 पूरे देशों में तेजी से फैल रहा है।

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद मौत के एक मामले को मृतकों की सूची में जोड़े जाने से देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,691 हो गई है। कोविड वैरिएंट BF.7 पूरे देशों में तेजी से फैल रहा है। चीन में स्थिति भयावह है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra | सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची, हवा में लहरे हजारों तिरंगे 

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 201 नए मामले

 भारत ने पिछले 24 घंटों में 201 नए मामले दर्ज किए। इस बीच रिकवरी रेट 98.8% दर्ज किया गया है।

अब तक कुल 220.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1,05,044 खुराकें दी गई हैं। वर्तमान में, भारत में 3,397 का सक्रिय केसलोड है।

खजुराहो हवाईअड्डा कोविड-19 के लिए यात्रियों की जांच के लिए तैयार 

खजुराहो एयरपोर्ट पर आज यात्रियों की कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। जिला अस्पताल में कोविड डेडिकेटेड आइसोलेशन वार्ड और 12 बेड का आईसीयू तैयार है। छतरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ लखन तिवारी ने लोगों से भीड़भाड़ से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील की।

बीएमसी ने किया नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह 

BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) BF.7 संस्करण को हल्के में नहीं ले रहा है। नागरिक निकाय ने मुंबई के लोगों से सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है। यह ऐसे समय में आया है जब बाजार में जबरदस्त भीड़ है क्योंकि लोग क्रिसमस और नए साल की खरीदारी में व्यस्त हैं।

हवाई अड्डों पर 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम परीक्षण  शुरू होगा

स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, हवाईअड्डों पर 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का औचक परीक्षण आज से शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को विश्व स्तर पर मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राज्यों को अलर्ट रहने और कोविड प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी।

भारत कोरोना वायरस अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.15 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 90.97 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1,36,315 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 17 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.4 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनारायण गुरुकुल संस्थान के ‘अमृत महोत्सव’ को संबोधित करेंगे

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़