पांच राज्यों में मतगणना शुरू, नतीजों से पहले हरीश रावत ने की पूजा, CM योगी पहुंचे मंदिर
मतगणना 8 बजे शुरू हो गई है। तस्वीरें नोएडा सेक्टर-88 मतगणना केंद्र के बाहर से हैं। नतीजों से पहले हरीश रावत ने की पूजा अर्चना की है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंचे हैं।
पांच राज्यों में नतीजे घोषित होने हैं और वोटिंग की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए तैयारियां की जा रही हैं, मतगणना 8 बजे शुरू हो गई है। तस्वीरें नोएडा सेक्टर-88 मतगणना केंद्र के बाहर से हैं। नतीजों से पहले हरीश रावत ने की पूजा अर्चना की है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें: UP Elections : चुनावी संग्राम के नतीजों पर टिकी निगाहें, 10 मार्च को घोषित होंगे परिणाम
उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों पर हर किसी की नज़र है और केंद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। चुनाव नतीजे आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है।
इसे भी पढ़ें: मथुरा में शुरू हो गई होली की धूम, देश विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु
हरीश रावत ने की पूजा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी कुछ उसके आसपास ही सीटें आएंगी। हमें किसी भी तहर की चिंता नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा की। उन्होंने कहा, "मैं अपनी और पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे। एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी।"
इसे भी पढ़ें: वाराणसी के बाद EVM को लेकर मिर्जापुर में बवाल, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा- स्ट्रांग रूम से आ रही बीप की आवाज
भगवंत मान ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है।"
Counting of votes begin for Assembly elections in five States including Uttar Pradesh pic.twitter.com/i27mN8EoIv
— ANI (@ANI) March 10, 2022
अन्य न्यूज़