राजस्थान में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, प्रदेश में 210 लोग हैं संक्रमित

Coronavirus India

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में वायरस संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति को शनिवार को भर्ती करवाया गया था।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 से संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 210 हो गई है। कोविड—19 संक्रमण से राज्य में यह पांचवीं मौत है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फँसे विदेशियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी ट्रांजिट पास

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में वायरस संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति को शनिवार को भर्ती करवाया गया था। राज्य में मृत व्यक्ति सहित वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 210 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़