Telangana में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त, रेणुका चौधरी बोलीं, BJP-BRS से थक चुके हैं लोग, AIMIM की खतरनाक भूमिका

renuka chawdhary
ANI
अंकित सिंह । Dec 3 2023 10:59AM

चौधरी ने कहा कि लोग बीआरएस से थक चुके थे। बीजेपी और बीआरएस एक हैं- ये बात सभी समझ गए। वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस खेल में सबसे बड़ा नुकसान AIMIM, औवेसी को हुआ है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने शुरू हो गए हैं। तेलंगाना के नतीजे के शुरुआती रुझानों को देखें तो कांग्रेस ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है। इसी को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह भी है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी का भी बड़ा बयान आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं एक साल से अधिक समय से कह रही थी क्योंकि हमने जनता की नब्ज को पहचाना। हम समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है...जीत हमारी है, मुझे पूरा विश्वास है। 

इसे भी पढ़ें: Telangana Election Results : शुरुआती रुझान में Congress को मिल रहा फायदा, 65 सीट पर बढ़त

चौधरी ने कहा कि लोग बीआरएस से थक चुके थे। बीजेपी और बीआरएस एक हैं- ये बात सभी समझ गए। वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस खेल में सबसे बड़ा नुकसान AIMIM, औवेसी को हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जो गलत कदम उठाया उसके पीछे का सच लोगों को समझ में आ गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति माना है... जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो देश की कोई भी ताकत हमारे खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती। 

इसे भी पढ़ें: Modi Magic ने किया कमाल, PM के तूफानी दौरों और Modi Ki Guarantee के बलबूते 3 राज्यों में BJP सरकार बनने के असार

यह पूछे जाने पर कि क्या बीआरएस नेता कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी कहती हैं, "बेशक! आज की राजनीति ऐसी ही है। वे हमारे संपर्क में हैं। कभी वे हमारे (विधायकों) को ले जाते हैं, कभी उनके यहां आते हैं।" राज्य में कांग्रेस पर्यवेक्षकों के आगमन के बारे में पूछे जाने पर पार्टी नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि हमें अपने किसी भी विधायक पर कोई संदेह नहीं है; हम उन पर भरोसा करते हैं और वे हम पर भरोसा करते हैं। लेकिन हमारी प्रक्रिया ऐसी ही है। चुनाव के बाद विधायकों से चर्चा करनी है, सीएम चुनना है और एक रिपोर्ट तैयार करनी है। तो, वे आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़