उनका काम नफरत फैलाना, राजनीतिक मकसद से आए हैं... राहुल गांधी के परभणी दौरे पर बोले फडणवीस

Fadnavis
ANI
अंकित सिंह । Dec 23 2024 5:06PM

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार संवेदनशील है इसलिए हमने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है। न्यायिक जांच में सारी सच्चाई सामने आ जायेगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की, जिनकी इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। हालांकि, महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने राहुल पर अब पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां सिर्फ राजनीतिक मकसद से आए हैं, ये सिर्फ एक राजनीतिक बैठक थी, लोगों के बीच जातिगत आधार पर नफरत पैदा करने की कोशिश है, वो ये काम पिछले कई सालों से कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उनका काम नफरत फैलाना है। आज परभणी में इसे पूरा किया है। 

इसे भी पढ़ें: नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार संवेदनशील है इसलिए हमने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है। न्यायिक जांच में सारी सच्चाई सामने आ जायेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ भी छुपाया नहीं जाएगा, इसकी कोई वजह नहीं है और अगर उस जांच में यह सामने आया कि मौत मारपीट या किसी अन्य कारण से हुई है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इससे पहले राहुल ने कहा कि मैं उनके परिवार और उन लोगों से मिला हूं जो मारे गए और पीटे गए। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने दावा किया कि यह 100 फीसदी हिरासत में मौत है। उनकी हत्या हुई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला। राहुल ने आगे कहा कि उनके जवान को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है।

इसे भी पढ़ें: सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह मामला तुरंत सुलझे और जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले। कोई राजनीति नहीं की जा रही है। राहुल ने आरोप लगाया कि विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उन्हें मारा है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़