CSK vs DC: पहली बार मैच देखने आए एमएस धोनी के माता-पिता, 20 साल में कभी नहीं देखा कोई मुकाबला

दरअसल, सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के दुनिया भर में कई फैंस हैं। वह भले ही 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल में वह अब भी धूम मचा रहे हैं। धोनी के करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता उन्हें खेलता हुए देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ है जो आजतक कभी नहीं हुआ। दरअसल, सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के दुनिया भर में कई फैंस हैं। वह भले ही 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल में वह अब भी धूम मचा रहे हैं। धोनी के करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता उन्हें खेलता हुए देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं।
इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही धोनी पिछले 5 साल से सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन इस दौरान अक्सर ये सवाल भी उठता रहा कि क्या वो आईपीएल से भी रिटायर होने वाले हैं। पिछले दो सीजन से ये सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है। खास तौर पर आईपीएल 2023 में उनकी कप्तानी में टीम के चैंपियन बनने के बाद यही माना जा रहा था कि धोनी शायद संन्यास ले लें। लेकिन चेन्नई की टीम और फैंस के लिए धोनी ने वापसी की और पिछले सीजन से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान में उतरे। इस दौरान भी उनके माता-पिता एक बार भी स्टेडियम में उन्हें देखने नहीं पहुंचे।
चेपॉक स्टेडियम में पहुंचे माता-पिता
आईपीएल 2025 के चौथे मैच में ही अचानक धोनी के माता-पिता को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने के लिए पहुंचने की खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। फैंस के बीच उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में शनिवार 5 अप्रैल को मुकाबला शुरू होने से पहले शो के दौरान जियो हॉटस्टार के एंकर ने इसका खुलासा किया कि धोनी के माता-पिता ये मैच देखने पहुंचे हैं और तुरंत ही खबर आग की तरफ फैल गई। फिर कुछ ही देर में स्क्रीन पर देखकर तो धोनी फैंस का डर बढ़ ही गया कि कहीं वो अपने थाला को आखिरी बात तो क्रिकेट मैदान पर नहीं देख रहे हैं?
Home sweet Anbuden ft. The Dhonis! 🏠🏟️#CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Bj1rnt1nCw
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025
अन्य न्यूज़