बेंगलुरु में मेट्रो के आगे कूदकर कॉलेज छात्र ने की खुदकुशी
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के रहने वाले ध्रुव ठक्कर यहां राष्ट्रीय विधि विद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र थे। पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और छात्र के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बेंगलुरु। बेंगलुरु के अटिगुप्पे स्टेशन पर 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मेट्रो रेल सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के रहने वाले ध्रुव ठक्कर यहां राष्ट्रीय विधि विद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र थे। पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और छात्र के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के मुताबिक, घटना अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर हुई। हादसे के बाद पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गईं। बाद में बीएमआरसीएल ने कहा कि पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। बीएमआरसीएल ने कहा किपुलिस की मंजूरी के बाद पर्पल लाइन पर ट्रेन परिचालन फिर से बहाल हो गया है।
अन्य न्यूज़