मोहित कुमार के परिवार से मिले CM योगी, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत, 10 लाख मुआवजा और बच्चों को फ्री शिक्षा का ऐलान

CM Yogi
CMO/ANI
अंकित सिंह । Oct 28 2024 12:03PM

परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, परिवार को एक घर, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मारे गए मोहित कुमार के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक योगेश शुक्ला और पार्षद शैलेंद्र वर्मा मौजूद रहे। परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, परिवार को एक घर, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़ें: आखिर हिंदुओं की पार्टी 'भाजपा' गाजियाबाद में वैश्यों और ब्राह्मणों के ही इर्दगिर्द क्यों घूम रही है, पूछते हैं लोग!

क्या है मामला?

चिनहट क्षेत्र के जैनाबाद निवासी 30 वर्षीय मोहित कुमार को शनिवार को एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लखनऊ के चिनहट थाने ले जाया गया। थाने में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार, वहां से उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की बर्बरता के कारण उसकी मौत हुई और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिनहट थाने के एक इंस्पेक्टर और कुछ अज्ञात लोगों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के बाद लखनऊ के चिनहट थाने के एसएचओ अश्वनी चतुर्वेदी को उनके पद से हटा दिया गया। इसके अलावा, चिनहट थाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर बीएनएस की धारा 103(1), 61(2) के तहत दर्ज की गई है। पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें मौत का कारण पता नहीं चल पाया और इसलिए रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया। साथ ही, हृदय को भी हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया।

इसे भी पढ़ें: भव्य पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद, सीएम योगी के नेतृत्व में भव्य होने जा रहा आठवां दीपोत्सव

विपक्ष का वार

गौरतलब है कि कथित हिरासत में मौत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि 16 दिनों में यह इस तरह का दूसरा मामला है। प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और मायावती समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पुलिस हिरासत” शब्द को बदलकर “यातना गृह” कर देना चाहिए। इस बीच, मायावती ने कहा कि राज्य में हर दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं चिंताजनक हैं, उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़