बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिए: गुंडूराव

Gundu Rao
ANI

बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी भारतीयों को गहरा दुख पहुंचा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हाल में हुए हमले की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि उनकी रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

गुंडूराव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां झंडोत्तोलन करने के बाद कहा, हाल में बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी भारतीयों को गहरा दुख पहुंचा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री गुंडूराव ने कहा कि राज्य सरकार की गारंटी योजनाओं ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है क्योंकि ये योजनाएं आम आदमी के जीवन में खुशियां लाने और उनके आर्थिक संकटों को कम करने में मददगार साबित हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की सभी पांच गारंटी योजनाओं को दक्षिण कन्नड़ ज़िले में अभूतपूर्व सफलता मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़