CDS अनिल सिंह ने दिल्ली में NCC गणतंत्र दिवस शिविर का किया दौरा, जानिए गार्ड ऑफ ऑनर पर क्या कहा

CDS Anil Singh
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 13 2024 12:23PM

जनरल चौहान ने सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों से आए कैडेटों द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' की समीक्षा की, इसके बाद बिट्स, पिलानी की महिला कैडेटों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेटों के प्रयासों और 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस', 'हर घर तिरंगा', 'पुनीत सागर अभियान' जैसी गतिविधियों में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और खेल और साहसिक गतिविधियों में एनसीसी कैडेटों की भागीदारी का उल्लेख किया।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का दौरा किया। इस अवसर पर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि एनसीसी, 'एकता और अनुशासन' के अपने आदर्श वाक्य के अनुरूप, एक मामूली शुरुआत से 17 लाख से अधिक कैडेटों के साथ दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन में विकसित हुआ है। उन्होंने एनसीसी सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: तरूण तेजपाल शीर्ष सैन्य अधिकारी के खिलाफ मानहानि वाले लेख पर माफी मांगेंगे : अदालत को बताया गया

जनरल चौहान ने सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों से आए कैडेटों द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' की समीक्षा की, इसके बाद बिट्स, पिलानी की महिला कैडेटों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेटों के प्रयासों और 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस', 'हर घर तिरंगा', 'पुनीत सागर अभियान' जैसी गतिविधियों में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और खेल और साहसिक गतिविधियों में एनसीसी कैडेटों की भागीदारी का उल्लेख किया। 

इसे भी पढ़ें: म्यांमा की सेना और जातीय गुरिल्ला समूहों के बीच तत्काल संघर्षविराम पर सहमति

उन्होंने एनसीसी कैडेटों को सफलता या असफलता की चिंता किए बिना उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और जीवन में आशावादी रहने की सलाह दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़