Bloomberg को अदालत ने Zee Entertainment के खिलाफ अपमानजनक लेख हटाने का निर्देश दिया

court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जी एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा है कि उसने अदालत के सामने दलील दी है कि ब्लूमबर्ग द्वारा प्रकाशित लेख झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत था और इस लेख का उद्देश्य कंपनी को बदनाम करना था।

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने ऑनलाइन मीडिया मंच ‘द ब्लूमबर्ग’ को ‘जी एंटरटेनमेंट’ के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक आलेख हटाने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने ब्लूमबर्ग को निर्देश दिया है कि वह आदेश की प्रति प्राप्त करने के एक सप्ताह के भीतर संबंधित आलेख हटा अपने ऑनलाइन मंच से वापस ले ले, जो 21 फरवरी को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ लिखा गया था।

अदालत ने ब्लूमबर्ग को ‘‘सुनवाई की अगली तारीख तक वादी के संबंध में किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपरोक्त लेख पोस्ट करने, प्रसारित या प्रकाशित करने से रोक दिया है।’’

दालत का यह निर्देश जी एंटरटेनमेंट द्वारा ब्लूमबर्ग के खिलाफ दायर एक मुकदमे पर आया, जिसमें उसने दावा किया था कि ब्लूमबर्ग के लेख से उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

जी एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा है कि उसने अदालत के सामने दलील दी है कि ब्लूमबर्ग द्वारा प्रकाशित लेख झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत था और इस लेख का उद्देश्य कंपनी को बदनाम करना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़