कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में 19 को मौन व्रत करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मौन व्रत करने का निर्णय लिया है। मौन व्रत का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा। पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौन व्रत के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार की महिला मंत्री श्रीमती इमरती देवी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में सोमवार को मौन व्रत करेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में पुरानी विधानसभा, मिंटो हॉल के पास, महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ग्वालियर के फूलबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के प्रति विरोध जताने एवं इस संबंध में जनजागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मौन व्रत करने का निर्णय लिया है। मौन व्रत का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा। पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौन व्रत के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाए चुनाव आयोग, भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'आइटम' कह दिया। कमलनाथ ने डबरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''वो क्या है..मैं उसका नाम क्यों लूं.. आपको मुझे सतर्क करना चाहिए था...क्या 'आइटम' है।'' कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में सभा करने डबरा पहुँचे कमलनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ''सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?'' इस पर भीड़ में से आवाज आई इमरती देवी। तब कमलनाथ ने कहा कि ''मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं. आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था... ये क्या आइटम है....ये क्या आइटम है।'' कमलनाथ के इस टिप्पडी के बाद चारों तरफ उनकी इस बात के लिए निंदा हो रही है। वही पूरी भारतीय जनता पार्टी ने उन पर चढ़ाई कर दी है।
कमलनाथ जी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
अन्य न्यूज़