कमलनाथ की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाए चुनाव आयोग, भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत
आज पूरा देश और प्रदेश नवरात्रि में मां की आराधना कर रहा है तो वहीं कांग्रेस ने नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ बोलकर समस्त नारी जाति का अपमान किया है। यह पूरे प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों का अपमान है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग पहुंचकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की और उनकी राजनीतिक गतिविधियों व कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की। चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में आयोजित जनसभा में सार्वजनिक मंच पर अपने भाषण के दौरान पार्टी प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को आइटम शब्द से संबोधित किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है अपितु दंडनीय अपराध की श्रेणी का कृत्य है। आज पूरा देश और प्रदेश नवरात्रि में मां की आराधना कर रहा है तो वहीं कांग्रेस ने नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ बोलकर समस्त नारी जाति का अपमान किया है। यह पूरे प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों का अपमान है।
इसे भी पढ़ें: इमरती देवी का अपमान प्रदेश की एक-एक माता-बहन और बेटी का अपमान है: शिवराज सिंह चौहान
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कमलनाथ पर आवश्यक कार्यवाहीं करने की मांग करते हुए उपचुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिबंधित करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिससे दोबारा कोई कांग्रेस का नेता नारी जाति का अपमान नहीं कर पाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा, अधिवक्ता ओमशंकर श्रीवास्तव, राहुल चौबे, विनित सिंह शामिल थे।
आज कमलनाथ जी, आज आपने अपने ओछे बयान के द्वारा कांग्रेस की विकृत और घृणित मानसिकता का फिर परिचय दिया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
आपने श्रीमती इमारती देवी ही नहीं, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की एक-एक बेटी और बहन का अपमान किया है!
कमलनाथ जी, आपको किसी भी महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया? pic.twitter.com/1m91IkSHYm
अन्य न्यूज़