सपा-बसपा पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जुबानी हमला

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh
सत्य प्रकाश । Aug 18 2021 10:13AM

जापान यात्रा कर अयोध्या पहुंचे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भारत में खिलाड़ियों को जो सम्मान और सुविधा दी जा रही है वह किसी अन्य देश के खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सपा बसपा जहां अपने वोट बैंक के साथ अब उम्मीदवारों की भूमिका को तय करने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसको लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि किसी के नहीं बिक रहा टिकट तो कोई अपने आप को मुख्यमंत्री समझ लिया है।

इसे भी पढ़ें: श्री रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंची भाजपा की चुनावी आशीर्वाद यात्रा

दरअसल जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक गेम वापस होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र की ओर रवाना हो रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दुनिया में सिर्फ भारत में ही अपने खिलाड़ियों के प्रति सम्मान देने का कार्य किया है। और जो सुविधाएं भारत ने अपने खिलाड़ियों को दी जा रही है। वह किसी अन्य देश में नहीं मिल रही। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी में रेलवे, जीएम आशुतोष गंगल ने अयोध्या स्टेशन का लिया जायजा

तो वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग अपने आप को मुख्यमंत्री मानकर चल रहे है। जबकि राजनीति पार्ट टाइम नहीं होती। नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो फुल टाइम राजनीति करते हैं। और आने वाले 2022 में भारी बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी। तो वहीं बसपा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि एक ऐसा पार्टी जिसका टिकट नही नही बिक रहे हैं। जब कि पहले 2 से 5 करोड़ तक टिकट बिकते थे। लेकिन इस बार कोई नहीं पूछ रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़