Karnataka Elections से पहले JDS को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा भाजपा में शामिल

LR Shivarame Gowda
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2023 12:25PM

भाजपा में शामिल होने के बाद एलआर शिवराम गौड़ा ने कहा कि अगले 10 दिनों में कई लोग बीजेपी में शामिल होंगे। कर्नाटक के लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। कर्नाटक में बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल-बदल लगातार जारी है। इन सब के बीच जनता दल सेक्युलर को बड़ा झटका लगा है। जद (एस) के मांड्या से पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा आज बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। राज्य भाजपा प्रमुख नलिनकुमार कटील की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता हासील की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि लोग बीजेपी के पक्ष में हैं। इस बार हमें कर्नाटक में अधिक सीटें और अधिक वोट शेयर मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में हिंदू लड़की से बात करने पर मुस्लिम युवक की पिटाई

भाजपा में शामिल होने के बाद एलआर शिवराम गौड़ा ने कहा कि अगले 10 दिनों में कई लोग बीजेपी में शामिल होंगे। कर्नाटक के लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। कर्नाटक में बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी। हालांकि, जनता दल (सेक्युलर) ने पिछले साल शिवराम गौड़ा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। नलिन कुमार कतील के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि और कर्नाटक के मंत्री के. सुधाकर तथा के. गोपालैया सहित अन्य ने उनका पार्टी में स्वागत किया। पूर्व में विधायक रह चुके गौड़ा पहले कांग्रेस में भी थे।

इसे भी पढ़ें: News Raftaar I बंगाल-बिहार की हिंसा पर जारी है राजनीति, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का ‘‘सपना’’ देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा। बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य ध्यान सत्ता और मुख्यमंत्री पद पर है, राज्य के लोगों के कल्याण पर नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़