Karnataka में हिंदू लड़की से बात करने पर मुस्लिम युवक की पिटाई

youth thrashed
प्रतिरूप फोटो
Deccan Herald

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित की पहचान मोहम्मद ज़हीर (22) के तौर पर हुई है और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इस अपराध में शामिल होने की आशंका है। बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के उजिरे के पास एक बस में यात्रा करने के दौरान हिंदू महिला मित्र से बात करने पर एक मुस्लिम युवक पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित की पहचान मोहम्मद ज़हीर (22) के तौर पर हुई है और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इस अपराध में शामिल होने की आशंका है। बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: Paper leak case: तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय को पुलिस ने हिरासत में लिया, पार्टी ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी

सूत्रों ने कहा कि युवक के लड़की से बात करने की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक समूह बस में सवार हो गया और उसने यात्रियों के सामने उसकी पिटाई की और फिर उन्होंने उसे बस से नीचे उतार लिया। एसडीपीआई नामक राजनीतिक संगठन के स्थानीय नेताओं ने अस्पताल में पीड़ित से मुलाकात की और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़