Assembly Elections | सुबह 9 बजे तक यूपी में 9% से अधिक, गोवा में 11% और उत्तराखंड में 5% से फीसदी मतदान हुआ
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के साथ गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। गोवा और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के साथ गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। गोवा और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी आज बीजेपी में शामिल होंगी
सुबह 9 बजे तक यूपी में 9%, गोवा में 11% और उत्तराखंड में 5% से अधिक मतदान हुआ। गोवा में सुबह नौ बजे तक 11.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में क्रमश: 9.45 प्रतिशत और 5.15 प्रतिशत मतदान हुआ। बीडी राम तिवारी, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार अब तक 9.45 फीसदी मतदान हुआ है। नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया हर जगह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया
उत्तर प्रदेश की 55 सीटों और उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग का आगाज हो गया है। एक तरफ जहां आज उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शाम को मतदान की समाप्ति के साथ ही ईवीएम में कैद हो जाएगा वहीं देश की सियासत के लिहाज से सबसे अहम प्रदेश यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी होगा। एक तरफ जहां योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं।
इसे भी पढ़ें: Hijab Controversy | व्यवस्था संविधान के अनुसार चलेगी, शरीयत के हिसाब से नहीं, कर्नाटक हिजाब विवाद पर योगी आदित्यनाथ का बयान
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता हैं। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान है और उत्तराखंड व गोवा में एक चरण में ही सभी सीटों के लिए वोटिंग है।
अन्य न्यूज़