Prabhasakshi NewsRoom: Rahul Gandhi से सीख लेकर विपक्षी गठबंधन के नेता उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी कर रहेः अनुराग ठाकुर
सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी के मुद्दे पर बुधवार सुबह अपने आवास पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया।
तमिलनाडु में सत्तारुढ़ द्रमुक की ओर से लगातार सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं। अब तक यह टिप्पणियां विभिन्न कार्यक्रमों और मीडिया से वार्ता के दौरान की जा रही थीं लेकिन हौसला इतना बढ़ गया कि द्रमुक के एक सांसद ने संसद में ही सनातन आस्था को चोट पहुँचाने वाला बयान दे दिया। यही नहीं विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत जिन दलों को नहीं पच रही है वह इस परिणाम को उत्तर बनाम दक्षिण की संज्ञा देकर नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। देखा जाये तो विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं खासकर द्रमुक नेताओं के बीच अपने पार्टी आलाकमान की नजरों में चढ़ने के लिए सनातन पर चोट करने की जो होड़ मची है वह समाज में सद्भाव बिगाड़ सकती है इसलिए न्यायालय को ऐसे मामलों पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Sudhanshu Trivedi सुधांशु त्रिवेदी ने बताई 'हिंदुत्व ग्रोथ रेट', Ram Mandir को अर्थव्यवस्था से जोड़ कर Rajya Sabha में दिया प्रेरक भाषण
द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी के मुद्दे पर बुधवार सुबह अपने आवास पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया। इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना ज़रूरी है?" केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ये (कांग्रेस) EVM पर तो ठीकरा फोड़ते ही हैं लेकिन अब कारण उससे भी आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अमेठी की हार के बाद से ही इसकी शुरुआत हो गई थी... उत्तर भारतीयों को नीचा दिखाने का काम किया गया।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनावों में अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करने के बजाय भारतीय संस्कृति और पहचान को अपमानित करने की साजिश रच रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और आश्चर्य जताया कि क्या उत्तर-दक्षिण विभाजन पर टिप्पणी, उत्तर भारत को ‘गौमूत्र राज्य’ के रूप में संदर्भित करना और सनातन धर्म की आलोचना को उनकी मंजूरी थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश फैला रहे हैं लेकिन विपक्ष ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में अपनी हार के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और क्षेत्रवाद को जिम्मेदार ठहरा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं करती। हार का सामना करने के बाद, वे कभी भी हार के कारण का विश्लेषण नहीं करते हैं। वे ईवीएम को दोष देते रहते हैं और सनातन धर्म, हिंदुओं और हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने जातिवाद और धर्म के मुद्दे उठाए और जब यह काम नहीं आया तो वह अब उत्तर-दक्षिण विभाजन का सहारा ले रही है। ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस नीत घमंडिया गठबंधन हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।’’ ठाकुर ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘‘हिंदी, हिंदुओं और सनातन धर्म का अपमान करने वाली द्रमुक के साथ रहने की कांग्रेस की क्या मजबूरी है।’’ मंत्री ने याद दिलाया कि तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी टिप्पणी की थी कि उनका ‘तेलंगाना डीएनए’ उनके प्रतिद्वंद्वियों के ‘बिहार डीएनए’ से बेहतर है।
ठाकुर ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि ने भी सनातन धर्म का अपमान करने वाली टिप्पणी की थी। ठाकुर ने दावा किया कि उत्तर-दक्षिण विभाजन को बढ़ावा देने का चलन 2019 में अमेठी से लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार के साथ शुरू हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी चुनावी हार के बाद अपनी लोकसभा सीट वायनाड में उत्तर भारतीयों को नीचा दिखाने वाले कुछ बयान दिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने तब कहा था कि कोई टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ा है। अब, कांग्रेस के सहयोगियों की अपमानजनक टिप्पणियां देश को क्षेत्रीय आधार पर विभाजित करने के बीज बो रही हैं। यह कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की वास्तविक सोच को दर्शाता है।’’
अन्य न्यूज़