जमात ए इस्लामी के विरुद्ध NIA की छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने की केंद्र की आलोचना

Anti terror crackdown in JK Mufti questions NIAs motive behind the raids

जमात ए इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने की केंद्र की आलोचना की।मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है।

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में जमात ए इस्लामी के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा छापेमारी करवा कर केंद्र ने “अपने ही पाले में गोल कर लिया है।” मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है। मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा कथित ‘अभिन्न अंग’ के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरत का राष्ट्रीय जूनियर चयनसमिति का अध्यक्ष बनना तय

एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दमनकारी कदम अस्थायी रूप से चल सकते हैं लेकिन लम्बे समय में इनका उलटा असर होगा। उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच खाई हर दिन गहरी हो रही है। यह अपने पाले में गोल करने जैसा है।” एनआईए ने जम्मू कश्मीर में रविवार को जमात ए इस्लामी से जुड़े सदस्यों के विरुद्ध कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी आतंक के वित्त पोषण संबंधी मामले के सिलसिले में थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़