मोदी सरकार संसद में लाएगी 127वां संविधान संशोधन विधेयक, विपक्षी दलों ने समर्थन देने का किया ऐलान

Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे।

नयी दिल्ली। महंगाई, केंद्रीय कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी समेत कई मुद्दों की वजह से संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी है। इसी बीच विपक्षी दलों ने पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों के विषय पर सरकार का समर्थन करने की बात कही है। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 लाने वाली है। इसी संबंध में विपक्षी दलों ने सरकार के प्रति एकजुटता दिखाई है। 

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की तरफ खींचा ध्यान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बाकी के मुद्दे अपनी जगह हैं लेकिन ये मुद्दा पिछड़े वर्ग के लोगों और देश के हित में है। हम सबका फर्ज है कि गरीबों और पिछड़ों के हित में जो कानून आता है हम उसका समर्थन करें।

इसे भी पढ़ें: मनोज झा ने की मानसून सत्र बढ़ाए जाने की मांग, बोले- गतिरोध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री करें हस्तक्षेप 

गौरतलब है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर एकजुटता दिखाई है और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में चर्चा की मांग लगातार कर रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से भी बयान सामने आते रहे है कि वह हर चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद गतिरोध बना हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़