शिवराज ने बाबा का बताया मतलब और सपा प्रमुख पर भी साधा निशाना, बोले- आज के औरंगजेब है अखिलेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा मुख्यमंत्री का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि बाबा का मतलब है बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है। ए का मतलब सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना। एक और बी का अर्थ है शानदार, तुरंत निर्णय लेता है, बुलडोजर से सजा देता है और ए का अर्थ है चौकस- लोगों का उद्धारकर्ता।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार देवरिया में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को औरंगजेब बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब है। जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आप का क्या होगा। यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह मुलायम सिंह यादव ने कहा था।
इसे भी पढ़ें: UP में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद शुरू हुआ काम, परिवारवादी लोग नहीं करने देंगे भला: PM मोदी
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब है। औरंगजेब ने भी यही किया था अपने बाप को जेल में बंद कर दिया भाईयों का कत्ल कर दिया था। शिवराज सिंह चौहान का यह बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने बाबा मुख्यमंत्री का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि बाबा का मतलब है बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है। ए का मतलब सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना। एक और बी का अर्थ है शानदार, तुरंत निर्णय लेता है, बुलडोजर से सजा देता है और ए का अर्थ है चौकस- लोगों का उद्धारकर्ता। यह योगी आदित्यनाथ हैं। दरअसल, सपा प्रमुख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा मुख्यमंत्री कह कर संबोधित करते हुए एक के बाद एक हमले बोल रहे थे।
#WATCH | Akhilesh, BABA means Brave- who shows mafia their places. A means Active, always working for people. Another B means Brilliant, takes instant decisions, punishes with bulldozers & A means Attentive- Saviour of people.This is Yogi Adityanath: MP CM SS Chouhan in Deoria,UP pic.twitter.com/iUtkkMtunb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
इसे भी पढ़ें: 'विचारों की पार्टी है भाजपा', जेपी नड्डा बोले- 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद PM मोदी को मिले एकतरफा वोट
उन्होंने कहा था कि 10 तारीख को सपा की सरकार बनने वाली है और बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।
अन्य न्यूज़