अखिलेश यादव ने बीजेपी सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- विधानसभा चुनाव में निषाद समाज भाजपा को हरा देगा

Akhilesh Yadav

सुधांशु त्रिवेदी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्‍ताओं के मुंह पर आ ही जाती है। उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को निषाद समाज चुनाव हरा देगा।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्‍ताओं के मुंह पर आ ही जाती है। उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को निषाद समाज चुनाव हरा देगा। शनिवार की सुबह सपा प्रमुख यादव ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्‍ताओं के मुंह पर आ ही जाती है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में साइकिल की सवारी करने को तैयार AAP, लखनऊ में अखिलेश यादव और संजय सिंह की हुई मुलाकात

स्वर्गीय फूलन देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर भाजपा प्रवक्ता ने संपूर्ण निषाद समाज का घोर अपमान करने की कोशिश की परंतु सपा के प्रवक्ता ने उनकी बोलती बंद कर दी। यादव ने अपने ट्वीट में एक चैनल की बहस का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मिर्जापुर से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद रहीं फूलन देवी को डकैत कहते सुने जा रहे हैं और उनके विरोध में सपा प्रवक्ता इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़