यूपी में साइकिल की सवारी करने को तैयार AAP, लखनऊ में अखिलेश यादव और संजय सिंह की हुई मुलाकात
संजय सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह भी बताया कि गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। जैसे ही यह सब निर्णय लिया जाएगा सबको जानकारी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। सभी सियासी दल अपने समीकरणों को साधने में जुट गए हैं और राजनीतिक गठबंधनों की कवायद लगातार जारी है। सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी भी लगातार अलग-अलग प्रयोग भी कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 1 घंटे से ज्यादा तक चली। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को गठबंधन से जोड़ा जा रहा है। अखिलेश यादव के साथ मुलाक़ात हुई। उत्तर प्रदेश को भाजपा से मुक्त कराने के लिए एक सामान्य मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई। गठबंधन को लेकर बातचीत तय होगी तो जानकारी दी जाएगी। सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है: उत्तर प्रदेश चुनाव में SP-AAP गठबंधन पर संजय सिंह, AAP नेता, लखनऊ pic.twitter.com/llPS2LX88s
उत्तर प्रदेश में इस बात की चर्चा अब शुरू हो गई है कि आरएलडी के साथ गठबंधन के बाद अब समाजवादी पार्टी आपके साथ भी गठबंधन की तैयारी में है। हालांकि अखिलेश कई मौकों पर इस बात के भी संकेत दे चुके हैं कि वह अगला चुनाव छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे। ऐसे में क्या आम आदमी पार्टी के साथ वह गठबंधन करेंगे इस पर निर्णय होना बाकी है। संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच यह तीसरी मुलाकात है इसलिए गठबंधन को लेकर लगातार उम्मीद जताई जा रही है।
उठ रहे सवाल
आम आदमी पार्टी की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की कोशिशों के बीच एक सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सवाल यह है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में क्या पार्टी उन उम्मीदवारों को वापस लेगी? सवाल यह भी है कि समाजवादी पार्टी के साथ आप की कितनी सीटों पर बात बनती है।
इसे भी पढ़ें: योगी से लड़ने के लिए आए 'दो नए लड़के', अखिलेश-जयंत के गठबंधन से क्या होगा असर?
संजय सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह भी बताया कि गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। जैसे ही यह सब निर्णय लिया जाएगा सबको जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही संजय सिंह ने यह भी कहा कि हम सबके प्राथमिकता भाजपा को हराना है और यही कारण है कि हम सब साथ आ रहे हैं। इन सबके बीच खबर यह भी है कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद सपा-आरएलडी गठबंधन पर मुहर लग सकती है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आखिरी दौर की बातचीत फिलहाल बाकी है।
अन्य न्यूज़