एनआईए ने नक्सल मामलों की जांच के सिलसिले में झारखंड, छत्तीसगढ़ में छापे मारे

NIA
प्रतिरूप फोटो
ANI

एनआईए ने कई संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू के संबंधों का पता लगाया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे गिरिडीह जिले के पारसनाथ क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) को रसद और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की आपूर्ति में शामिल थे।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नक्सल संबंधी मामलों की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापे मारे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए की टीमों ने संदिग्धों और मददगारों (ओजीडब्ल्यू) के घरों और अन्य परिसरों की व्यापक तलाशी ली।

बयान के अनुसार यह मामला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के नक्सली कैडर कृष्णा हंसदा की गिरफ्तारी से शुरू हुआ। एनआईए के बयान में कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य हंसदा को जनवरी 2023 में डुमरी थाने के लुसियो वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

जांच के दौरान एनआईए ने कई संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू के संबंधों का पता लगाया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे गिरिडीह जिले के पारसनाथ क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) को रसद और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की आपूर्ति में शामिल थे।

एनआईए ने जून 2023 में मामले की जांच का जिम्मा संभाला था। एक अन्य मामले में, एनआईए की टीमों ने पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा दल पर हमले के सिलसिले में राज्य के दूरदराज के गांवों में कई स्थानों पर तलाशी ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़