श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे लोगों की मदद के लिए उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Omar Abdullah
ANI

‘‘मेरा कार्यालय दक्षिण कश्मीर में प्रशासन के संपर्क में है। बर्फ हटाने का काम पूरा हो चुका है लेकिन सड़कों पर बर्फ है भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है और बाकी फंसे वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे लोगों की मदद के लिए शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए। बर्फबारी के कारण राजमार्ग पर कई वाहन फंस गए हैं। यह राजमार्ग घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है।

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘काजीगुंड और सुरंग के बीच सड़क की वर्तमान स्थिति के बारे में डीसी अनंतनाग से बात की। बर्फीले मौसम के कारण यातायात बाधित हो गया है। दोनों दिशाओं में फंसे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और जहां आवश्यक है वहां सहायता की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि उपायुक्त अपनी टीम के साथ मौके पर हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि परिवारों और बच्चों को ले जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो रात भर रहने की व्यवस्था की जाएगी...।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री जम्मू से राजमार्ग के रास्ते यहां आए और कहा कि सड़क की स्थिति काफी खतरनाक है। उन्होंने कहा, ‘‘बनिहाल से श्रीनगर तक लगातार बर्फबारी हो रही थी। स्थिति काफी खतरनाक थी। मुझे पता चला है कि सुरंग और काजीगुंड के बीच करीब 2000 वाहन फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कार्यालय दक्षिण कश्मीर में प्रशासन के संपर्क में है। बर्फ हटाने का काम पूरा हो चुका है लेकिन सड़कों पर बर्फ है भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है और बाकी फंसे वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़