जो हमारी टोपी को बदनाम करते थे, उनको जनता ने टोपी पहनने पर मजबूर कर दिया: अखिलेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 5 2022 9:20PM
जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में शनिवार को अपनी आखिरी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण में मल्हनी व जौनपुर की जनताभारतीय जनता पार्टी एवं विरोधी पार्टी को सात समंदर पार भेज दे।
जौनपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो लोग हमारी टोपी को बदनाम करते थे, उनको उप्र की जनता ने टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में शनिवार को अपनी आखिरी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण में मल्हनी व जौनपुर की जनताभारतीय जनता पार्टी एवं विरोधी पार्टी को सात समंदर पार भेज दे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि जो हमारी टोपी बदनाम करते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। यादव ने तंज किया कि यह अलग बात है कि उन्होंने रंग बदलकर टोपी पहनी है, ये रंग बदलने वाले लोग हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान भगवा रंग की टोपी पहनी थी। मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में गोरखपुर की एक सभा में सपा की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा था लाल टोपी वालों को उप्र में घोटाले के लिए सरकार चाहिए, लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है लेकिन ये लोग उप्र के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी।Azamgarh people will send BJP 'Saat Samundar Paar' in the Seventh phase of UP Assembly polls. When our govt will come, along with police recruitments, we'll also ensure that recruitments for Army are done: SP chief Akhilesh Yadav at a rally in Azamgarh #UttarPradeshElections pic.twitter.com/RcSxBAT92D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2022
इसे भी पढ़ें: भाजपा का दावा- चार राज्यों में करेंगे सत्ता में वापसी, पंजाब में हमारी स्थिति होगी मजबूत
यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, हमे तो ऐसा लगता है कि मल्हनी के लोग सपा को धुंआधार वोट करने वाले हैं और धुंआधार वोट करके जो विरोधी लोग हैं उनको धुंआ- धुंआ कर देना। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, गर्मी निकालने वालों से कह रहे कि समाजवादी सरकार बनेगी तो भर्ती निकालने का काम करेंगे। भीड़ की ओर इशारा कर उन्होंने दावा किया यह भीड़ गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़