Delhi में दशहरा पर वायु गुणवत्ता तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई: सीआरईए

Air quality
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विश्लेषण से पता चला कि मंगलवार को मनाये गये त्योहार दशहरा पर दिल्ली में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जबकि 2022 में यह 89 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2021 में 93 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।

इस वर्ष दशहरे पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही। ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) के एक विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है।

विश्लेषण से पता चला कि मंगलवार को मनाये गये त्योहार दशहरा पर दिल्ली में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जबकि 2022 में यह 89 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2021 में 93 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।

वर्ष 2022 में पांच अक्टूबर और 2021 में 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया गया था। मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में पटाखे जलाने की कई घटनाएं सामने आईं। दिल्ली में पिछले महीने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़