अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मिले शरद पवार, तेज हुई सियासी अटकलें

Karnataka
अंकित सिंह । Aug 6 2021 5:30PM

हाल में ही शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से शरद पवार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि शरद पवार ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। इस बैठक के दौरान कर्नाटक के मंत्री जलाहल्ली रमैया अशोक भी मौजूद रहे। सूत्रों का दावा है कि शरद पवार एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए चार दिवसीय बेंगलुरु यात्रा पर हैं। हालांकि जैसे ही शरद पवार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के मुलाकात की खबरें आई, सियासी अटकलें तेज हो गईं।

आपको बता दें कि हाल में ही शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से शरद पवार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जहां विपक्ष लगातार एकजुटता का प्रदर्शन कर रहा है वहीं शरद पवार दिल्ली में रहने के बावजूद भी कई बैठकों से गायब रहें। शाह से मुलाकात के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उत्पादन की लागत से भी कम चीनी के वर्तमान बिक्री मूल्य को लेकर चर्चा की और सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया। पूर्व कृषि मंत्री पवार ने कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत पर भी बातचीत की। राकांपा प्रमुख ने कहा कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह चीनी क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़