आतिशी के CM होने पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल, बोलीं- उनके माता-पिता आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए लड़े

swati maliwal
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 12:48PM

आतिशी को आप विधायक दल का नेता और दिल्ली का नया सीएम चुने जाने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली आप विधायक दल की बैठक बुलाई गई।

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नए सीएम के लिए आतिशी का नाम प्रस्तावित किया। अधिकांश विधायकों ने इस पर सहमति जतायी. जब विधायक दल की बैठक स्थगित हुई और वोटिंग खत्म हुई तो आतिशी के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। हालांकि, आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi New CM: चुनाव तक दिल्ली की सीएम रहेंगी आतिशी, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने दावा किया कि उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!

आतिशी को आप विधायक दल का नेता और दिल्ली का नया सीएम चुने जाने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली आप विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को अगले दिल्ली चुनाव तक सीएम की जिम्मेदारी दी गई। विपरीत परिस्थितियों में हमें यह जिम्मेदारी देनी पड़ी।' दिल्ली के मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार, पूरी बीजेपी, देश के पीएम ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए साजिश रची और एजेंसियों का दुरुपयोग किया। जिस तरह से देश में सरकारें गिराई गईं, उसी तरह दिल्ली सरकार को भी गिराने की कोशिश की गई। 

इसे भी पढ़ें: BJP ने आतिशी को बताया डमी सीएम, वीरेंद्र सचदेवा बोले- चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र वैसा ही है

उन्होंने कहा कि ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी एकता और काम जारी रखा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल से इस्तीफा देने का प्रयास किया ताकि वे सरकार को गिरा सकें। लेकिन दिल्ली के लोगों के हित में, अरविंद केजरीवाल ने जेल से इस्तीफा नहीं देने और वहीं से सरकार चलाने का फैसला किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़