Delhi New CM: चुनाव तक दिल्ली की सीएम रहेंगी आतिशी, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी

atishi
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 12:40PM

आतिशी को आप विधायक दल का नेता और दिल्ली का नया सीएम चुने जाने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली आप विधायक दल की बैठक बुलाई गई।

अरविंद केजरीवाल के शीर्ष पद से हटने की घोषणा के दो दिन बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसे आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आतिशी आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। आतिशी को आप विधायक दल का नेता और दिल्ली का नया सीएम चुने जाने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली आप विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को अगले दिल्ली चुनाव तक सीएम की जिम्मेदारी दी गई। विपरीत परिस्थितियों में हमें यह जिम्मेदारी देनी पड़ी।' 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Atishi ने पहले Manish Sisodia के सारे विभाग संभाले, अब Kejriwal की CM वाली कुर्सी संभालेंगी

दिल्ली के मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार, पूरी बीजेपी, देश के पीएम ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए साजिश रची और एजेंसियों का दुरुपयोग किया। जिस तरह से देश में सरकारें गिराई गईं, उसी तरह दिल्ली सरकार को भी गिराने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी एकता और काम जारी रखा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल से इस्तीफा देने का प्रयास किया ताकि वे सरकार को गिरा सकें। लेकिन दिल्ली के लोगों के हित में, अरविंद केजरीवाल ने जेल से इस्तीफा नहीं देने और वहीं से सरकार चलाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: BJP ने आतिशी को बताया डमी सीएम, वीरेंद्र सचदेवा बोले- चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र वैसा ही है

उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद, अपनी सबसे बड़ी ताकत - ईमानदारी के साथ, उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए वह किया जो आज तक भारत में किसी अन्य राज्य सरकार ने नहीं किया। बाहर आने के बाद, उन्होंने लोगों की अदालत में जाने का फैसला किया और जब तक लोग उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री चुनते हैं, वह मुख्यमंत्री नहीं बने रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़