BJP ने आतिशी को बताया डमी सीएम, वीरेंद्र सचदेवा बोले- चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र वैसा ही है

Virendra Sachdeva
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 12:31PM

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने न चाहते हुए भी उन्हें सीएम बनाया। मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण वह अपना मनचाहा सीएम नहीं बना सके। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सारे विभाग भी मनीष सिसोदिया की वजह से ही दिए गए थे।

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित से सत्ता छीनने के एक दशक बाद दिल्ली को एक महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों की बैठक में अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठ आप नेता और मंत्री आतिशी का नाम प्रस्तावित किया। शुक्रवार को जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि वह पद से इस्तीफा दे देंगे और तभी लौटेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र देंगे। आतिशी के नाम के ऐलान के बाद भाजपा आप पर हमलावर हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Politics: Arvind Kejriwal को BJP की चुनौती, विरेंद्र सचदेवा बोले- हिम्मत है तो...

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने न चाहते हुए भी उन्हें सीएम बनाया। मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण वह अपना मनचाहा सीएम नहीं बना सके। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सारे विभाग भी मनीष सिसोदिया की वजह से ही दिए गए थे। उनके दबाव में आतिशी को सीएम बनाया गया है। चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र वैसा ही है और दिल्ली की जनता जवाब मांगेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि आप सरकार उस व्यक्ति का समर्थन करती है जिसके परिवार ने अफजल गुरु की फांसी रोकने की कोशिश की थी। 

इसे भी पढ़ें: Dehli Assembly Elections में Smriti Irani बन सकती हैं BJP की CM Candidate, Kejriwal को कड़ी टक्कर देने की तैयारी पूरी

भंडारी ने कहा कि दिल्ली की जनता कभी भी नक्सली समर्थकों को स्वीकार नहीं करेगी। आप यह दिखाना चाहती है कि वह महिलाओं के साथ डमी और कठपुतली जैसा व्यवहार करती है, जैसा कि सौरभ भारद्वाज कहते रहे हैं कि नया सीएम कठपुतली सीएम होगा। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि मैं डमी सीएम आतिशी को बधाई देता हूं। इसके बाद भी दिल्ली के हालात नहीं बदलेंगे। भ्रष्टाचार चरम पर रहेगा। मैं आतिशी को चुनौती देता हूं कि वह जल्द चुनाव की सिफारिश करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़