Career Tips: बेहतर जॉब पाने के लिए पुराने रिज्यूमे से हटाएं ये डिटेल्स, मिलेगी मोटी सैलरी

Career Tips
Creative Commons licenses/The Blue Diamond Gallery

इस डिजिटल जमाने में अगर आप अभी भी पुराने रिज्यूमे से काम चला रहे हैं, तो अब इसको बदलने की जरूरत है। जब आप पुराने रिज्यूमे से कुछ चीजें हटाकर नई चीजें शामिल करेंगे, तभी आपके नौकरी की संभावनाएं भी बेहतर होंगी।

सरकारी नौकरी का हमारे देश में एक अलग तरह का महत्व होता है। हालांकि सरकारी नौकरी सभी को मिल जाए, ऐसा संभव नहीं होता है। इसलिए लोग प्राइवेट या कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करते हैं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए एग्जाम का अधिक महत्व नहीं होता है। लेकिन इस सेक्टर में नौकरी के लिए रिज्यूमे का बहुत महत्व होता है। एक अच्छा और दमदार रिज्यूमे आपको बेहतर नौकरी दिलवाने में बहुत मदद करता है। ऐसे में इस डिजिटल जमाने में अगर आप अभी भी पुराने रिज्यूमे से काम चला रहे हैं, तो अब इसको बदलने की जरूरत है। जब आप पुराने रिज्यूमे से कुछ चीजें हटाकर नई चीजें शामिल करेंगे, तभी आपके नौकरी की संभावनाएं भी बेहतर होंगी।

रेज्यूमे से हटाएं पर्सनल डिटेल

अगर आपने अपने रिज्यूमे में धर्म, डेट ऑफ बर्थ और मैरिटल स्टेटस आदि एड किया है, तो इसको भी रिज्यूमे से हटा दें। क्योंकि इससे आपका रिज्यूमे बड़ा होता है। इसकी जगह आप इसमें कुछ नई चीजें एड कर सकते हैं। वहीं रिज्यूमे में मोबाइल नंबर और ईमेल आदि को जरूर शामिल करें, जिससे के आपसे आसानी से संपर्क किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: Sarkari Job: नौसेना में क्रू स्टाफ निकली हैं बंपर भर्ती, जानिए आवेदन करने की प्राक्रिया

उद्देश्य करें तय

अक्सर देखा जाता है कि लोग पुराने रिज्यूमे के उद्देश्य को हर जगह यूज करते हैं। लेकिन यह हर कंपनी के लिए काम नहीं करता है। ऐसे में आप जिस भी कंपनी या नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, आपको उसी के हिसाब से उद्देश्य लिखना चाहिए।

प्रसांगिग अनुभव

रिज्यूमे बनाने के दौरान कंपनी या फिर उसके काम को जरूर ध्यान में रखें और उसी के हिसाब से अपना रिज्यूमे बनाकर तैयार करें। अगर कंपनी के लिए आपकी ओर से कोई छोटी-मोटी/इंटर्नशिप का एक्सपीरियंस नहीं है, तो इसको न शामिल करें। इससे एचआर का समय खराब होता है और यह रिज्यूमे रेलिवेंट भी नहीं लगता है।

इसके साथ ही रिज्यूमे बनाने के दौरान हाई स्कूल या अन्य क्लास में कोई प्रतियोगिता जीती है, तो यदि वह नौकरी के लिए रेलिवेंट नहीं है, तो आपको इसे रिज्यूमे में शामिल नहीं करना चाहिए। आप अपने रिज्यूमे में पढ़ाई का ट्रैक रिकॉर्ड को शामिल कर सकते हैं। इससे एचआर को आपकी पढ़ाई के बारे में पता चल सकेगा। 

जो चीजें पता न हों उसको रिज्यूम में न करें शामिल

बता दें कि कई बार नौकरी के लिए लोग अपने रिज्यूमे में उन चीजों को शामिल कर लेते हैं, जिसके बारे में उनको पता नहीं होता है। ऐसे में अगर एचआर ने इंटरव्यू के दौरान उसके बारे में सवाल पूछता है और आप जवाब नहीं दे पाते हैं तो आपकी नौकरी के चांसेज कम हो जाते हैं। इसलिए इन चीजों के बारे में नहीं पता है उनको रिज्यूमे में नहीं शामिल करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़