राजस्थान के दौसा में दसवीं के एक छात्र की हृदयाघात से मौत

Dausa Rajasthan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया।

जैसलमेर। राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हृदयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया। 

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि यतेंद्र ने पांच जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था। उनके अनुसार उसका हृदय रोग से संबंधित उपचार चल रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़