UCMS Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर शुरू हुए आवेदन, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

UCMS Recruitment 2024
Creative Commons licenses

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं 09 अक्तूबर 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी और अच्छी सैलरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं 09 अक्तूबर 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन जरिए से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 29 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ucms.ac.in पर विजिट करें और पहले पात्रता एवं मानदंड की जांच कर लें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: UP DELED Admission 2024: UP DElEd के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां देखिए रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन की लास्ट डेट 

क्वालिफिकेशन और एज

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं अभ्यर्थी 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयुसीमा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु गणना 09 अक्तूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन प्रोसेस

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucms.ac.in पर जाएं।

फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक कॅरियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद जूनियर असिस्टेंट भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक क्लिक करें।

आवेदन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजीकरण की डिटेल्स भरें।

अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फिर निर्धारित आवेदन शुल्क जमाकर पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर रख लें।

फीस

इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं SC, ST और पीएच व सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं भर्ती संबंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़