पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने मामला किया दर्ज

dead body was found near Old Delhi Railway Station
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी दुकानों में पानी की आपूर्ति करने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति का शुक्रवार को शव मिला और उसकी गर्दन के पीछे गहरा घाव था।

नयी दिल्ली। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी दुकानों में पानी की आपूर्ति करने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति का शुक्रवार को शव मिला और उसकी गर्दन के पीछे गहरा घाव था। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि हत्या के एक मामले के संबंध में सुबह सात बजे के आसपास कोतवाली पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आयी थी। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘दंगल मैदान पार्किंग के पास मौके पर एक टीम पहुंची। युवक का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उसकी पहचान फतेहपुरी इलाके के निवासी गौरव ठाकुर के रूप में हुई है।’’ अधिकारी ने बताया कि वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी पटरी वालों को पानी की आपूर्ति करता था। 

उन्होंने बताया कि मृतक की गर्दन के पीछे गहरा घाव पाया गया। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़