Elections 2022 Voting | उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में अबतक 39 फीसदी वोटिंग, गोवा में 45 और उत्तराखंड में 36 फीसदी मतदान

Elections 2022 Voting
रेनू तिवारी । Feb 14 2022 2:22PM

देश में गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक यूपी के 9 जिलों में अब तक 39.07% वोटिंग हुई। वहीं उत्तराखंड में अब तक 35.21 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी मतदान हुए।

देश में  गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक यूपी के 9 जिलों में अब तक 39.07% वोटिंग हुई। वहीं उत्तराखंड में अब तक 35.21 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी मतदान हुए। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के साथ गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। गोवा और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: आपसी खींचतान से जूझती कांग्रेस, बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौतियों के बीच AAP फैक्टर का उत्तराखंड में कितना असर?

 सुबह 9 बजे तक यूपी में 9%, गोवा में 11% और उत्तराखंड में 5% से अधिक मतदान हुआ। गोवा में सुबह नौ बजे तक 11.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में क्रमश: 9.45 प्रतिशत और 5.15 प्रतिशत मतदान हुआ। बीडी राम तिवारी, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार अब तक 9.45 फीसदी मतदान हुआ है। नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया हर जगह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बताया था अखिलेश यादव के साथ कैसे हैं उनके संबंध, कही थी ये बात

उत्तर प्रदेश की 55 सीटों और उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग का आगाज हो गया है। एक तरफ जहां आज उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शाम को मतदान की समाप्ति के साथ ही ईवीएम में कैद हो जाएगा वहीं देश की सियासत के लिहाज से सबसे अहम प्रदेश यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी होगा। एक तरफ जहां योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता हैं। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान है और उत्तराखंड व गोवा में एक चरण में ही सभी सीटों के लिए वोटिंग है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़