छत्तीसगढ़ में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 हुए ढेर

Chhattisgarh
ANI
अभिनय आकाश । Nov 8 2024 3:38PM

आज सुबह करीब 11 बजे उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके के ट्राई-जंक्शन पर एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जारी सूचना के मुताबिक, घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है, जब सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह करीब 11 बजे उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके के ट्राई-जंक्शन पर एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

इसके अलावा, यह ध्यान रखना उचित है कि वर्तमान मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों द्वारा 19 नक्सलियों, जिनमें से तीन इनामी थे, को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। जारी की गई जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 219वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन-सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) की 201वीं बटालियन की संयुक्त टीमें शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

अधिकारियों ने बताया कि जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच को भेज्जी पुलिस थाना सीमा के भीतर रविवार को हिरासत में लिया गया। सुरक्षा बलों ने 14 कैडरों से तीन जिलेटिन की छड़ें, 300 ग्राम बारूद, कॉर्डेक्स तार, डेटोनेटर, बिजली के तार और बैटरी भी जब्त कीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़