भारत में कोरोना वायरस के 3,66,161 नए मामले, 24 घंटे में 3754 लोगों की मौत
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भारत में भयानक रूप में फैला हुआ है। पिछले कई समय से रोजाना 4 लाख से भी ज्यादा मामले आ रहे थे। भारत में सोमवार को एक दिन में 3,66,161 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे के दौरान 3,754 मौतें हुईं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भारत में भयानक रूप में फैला हुआ है। पिछले कई समय से रोजाना 4 लाख से भी ज्यादा मामले आ रहे थे। भारत में सोमवार को एक दिन में 3,66,161 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे के दौरान 3,754 मौतें हुईं। रविवार को, भारत ने एक दिन में 4,03,738 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिसने कोरोना वायरस टैली को 2,22,96,414 तक पहुंचा दिया। आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 4,092 प्रतिदिन के साथ 2,42,362 हो गई।
इसे भी पढ़ें: राज्यों को कोविड-19 रोधी टीकों की 17.56 करोड़ खुराक उपलब्ध करायी गयीं: अनुराग ठाकुर
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 31,796 और लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,51,097 हो गई है।
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई जबकि 24 घंटे में 2,356 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,648 हो गई है। राज्य सरकार ने कहा है कि तूतीकोरिन जिले में स्थित स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन 11 मई से शुरू होगा। रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज दिनभर में 23,515 लोगों को छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,20,064 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या1,44,547 है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार ही कोविड-19 संबंधी मौत के मामलों को दर्ज कर रही है। इसने महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों को दबाने के आरोप को खारिज किया। वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को शिवसेना नीत बीएमसी पर कोविड-19 संबंधी मौत और शहर में संक्रमण दर के आंकड़ों में हेराफेरी करने आरोप लगाया था। बीएमसी ने एक बयान में कहा कि वह कोविड-19 के मामलों, मौतों और नमूनों की जांच को दर्ज करने को लेकर पूरी तरह पारदर्शी रही है।
India reports 3,66,161 new #COVID19 cases, 3,53,818 discharges and 3,754 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 10, 2021
Total cases: 2,26,62,575
Total discharges: 1,86,71,222
Death toll: 2,46,116
Active cases: 37,45,237
Total vaccination: 17,01,76,603 pic.twitter.com/sjXdpYbVlE
अन्य न्यूज़