जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 30 नये मामले आये सामने, केंद्रशासित प्रदेश में मामले हुए 823
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 8 2020 8:01PM
अबतक जो कुल 825 मामले सामने आये हैं उनमें से कश्मीर से 755 और जम्मू क्षेत्र से 68 मामले हैं। नौ मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 364 स्वस्थ हो गये हैं। कश्मीर घाटी में कोविड-19 के 437 मरीज और जम्मू में 13 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तीस और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले 823 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार सभी नये मामले कश्मीर घाटी से सामने आये हैं। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 विषयक नोडल अधिकारी डॉ. सलीम खान ने बताया कि मरीजों में एक श्रीनगर के उस बाशिंदे का पिता है जिसकी बृहस्पतिवार को इस बीमारी से मौत हो गयी थी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने J&K के निलंबित अधिकारी दविंदर सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट
एक अन्य मरीज स्वास्थ्य पेशेवर है जो यहां सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में काम करता था। अबतक जो कुल 825 मामले सामने आये हैं उनमें से कश्मीर से 755 और जम्मू क्षेत्र से 68 मामले हैं। नौ मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 364 स्वस्थ हो गये हैं। कश्मीर घाटी में कोविड-19 के 437 मरीज और जम्मू में 13 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़