छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 9 2025 12:55PM
एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़