युवक की चालाकी, मेडिकल स्टोर पर लगा दिया अपना QR Code, दिन भर ग्राहक भेजते रहे पैसे
हर तरह की दुकानों, रेस्टोरेंट से लेकर शोरूम तक में क्यूआर कोड के जरिए ही भुगतान किया जाता है, जो काफी आम हो गया है। इसी बीच बादशाहपुर के एक मेडिकल स्टोर में अलग ही मामला देखने को मिला है। यहां आए एक युवक ने क्यूआर कोड के जरिए बड़ा घोटाला कर दिया, जिसकी जानकारी काफी समय के बाद मिली।
आजकल का जमाना हाईटेक हो रहा है। जहां लोग अपनी सुविधा के लिए हाईटेक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसके दुरुपयोग के बारे में भी काफी जानकारी मिल रही है। आजकल यूपीआई के जरिए पेमेंट करना काफी आम हो गया है। भुगतान करने के लिए लोग काफी बार क्यूआर कोड का उपयोग करते है।
हर तरह की दुकानों, रेस्टोरेंट से लेकर शोरूम तक में क्यूआर कोड के जरिए ही भुगतान किया जाता है, जो काफी आम हो गया है। इसी बीच बादशाहपुर के एक मेडिकल स्टोर में अलग ही मामला देखने को मिला है। यहां आए एक युवक ने क्यूआर कोड के जरिए बड़ा घोटाला कर दिया, जिसकी जानकारी काफी समय के बाद मिली।
इस युवक ने मेडिकल स्टोर पर आकर मेडिकल स्टोर के क्यूआर कोड की जगह अपना पर्सनल क्यूआर कोड लगा दिया और चला गया। स्टोर पर दिन भर दवाइयां लेने आने वाले लोग युवक के क्यूआर कोड पर ही स्कैन कर भुगतान करते रहे। ये सिलसिला कुछ देर नहीं बल्कि पूरे चार घंटे तक चलता रहा। मेडिकल स्टोर के मालिक को शाम को शक हुआ, जिसके बाद उसने क्यूआर कोड की जानकारी हासिल की तो उसे सच्चाई का पता चला। पीड़ित मेडिकल दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक बादशाहपुर निवासी हरीश कुमार की मेडिकल शॉप है। दुकान पर मंगलवार को एक युवक डाइबिटीज की दवा लेने आया। इसके बाद दुकानदार ने बताया कि उसके पास दवा है मगर युवक कुछ देर में दवाई लेने की बात कहकर चला गया।
कुछ समय बाद वो फिर दुकान में आया और अपने साथ फोटोकॉपी किया हुआ एक क्यूआर कोड भी लाया। इस क्यूआर कोड को युवक ने मेडिकल शॉप पर चिपका दिया। इसके बाद उसने दवा नहीं ली और वहां से चला गया। मेडिकल शॉप के मालिक का कहना है कि वो पास की दुकान पर भी गया था जहां उसने अपना क्यूआर कोड लगाया था। अबतक ये नहीं पता चला है कि मेडिकल शॉप पर क्यूआर कोड लगाने के बाद उसने कितने रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़