मध्य प्रदेश में कोरोना के 2187 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 10 2020 10:29PM
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं शिवपुरी में दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, बैतूल, सतना, टीकमगढ़, मंडला एवं पन्ना में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2187 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,379 हो गयी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,661 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं शिवपुरी में दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, बैतूल, सतना, टीकमगढ़, मंडला एवं पन्ना में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 438 मौतें इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 315, उज्जैन में 83, सागर में 67, जबलपुर में 104, ग्वालियर में 74, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 27 एवं खरगोन में 33 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 312 नये मामले इंदौर जिले में आयेजबकि भोपाल में 205, ग्वालियर में 184, जबलपुर में 167, नरसिंहपुर 137,खरगोन में 90 एवं सागर में 81 नये मामले आये।Madhya Pradesh reports 2,187 new #COVID19 cases and 21 deaths today. Total cases now at 81,379 including 1,661 deaths and 18,433 active cases: State Health department pic.twitter.com/r01q998IuJ
— ANI (@ANI) September 10, 2020
इसे भी पढ़ें: ऊर्जा-क्षेत्र के उपभोक्ताओं की अतिरिक्त मांग को पूरा करने WCL ने बनाई महत्वकांक्षी योजना
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 81,379 संक्रमितों में से अब तक 61,285 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 18,433 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1435 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,421 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़