बैरेंट्स सागर के ऊपर अमेरिकी बमवर्षक विमानों को रोकने के लिए हमने लड़ाकू विमान भेजे: रूस

fighter planes
प्रतिरूप फोटो
creative common

मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘रूसी लड़ाकू विमानों के चालक दल ने हवाई लक्ष्य को अमेरिकी वायुसेना के दो बी-52एच बमवर्षक विमानों के रूप में पहचाना।’’

रूस ने रविवार को कहा कि उसने आर्कटिक में बैरेंट्स सागर के ऊपर रूसी सीमा की तरफ बढ़ रहे अमेरिकी सेना के लंबी दूरी तक मार करने वाले दो बमवर्षक विमानों को रोकने के लिए अपने लड़ाकू विमानों को भेजा।

मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘रूसी लड़ाकू विमानों के चालक दल ने हवाई लक्ष्य को अमेरिकी वायुसेना के दो बी-52एच बमवर्षक विमानों के रूप में पहचाना।’’

रूस ने कहा कि उसने अमेरिकी विमान को रोकने के लिए अपने मिग-29 और मिग-31 लड़ाकू विमान भेजे थे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘जैसे ही रूसी लड़ाकू विमान करीब पहुंचे, अमेरिका के रणनीतिक रूप से अहम बमवर्षक विमान रूसी संघ की सीमा से दूर चले गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़