अमेरिका में सेना और मरीन के पास पहली बार सीनेट की ओर से नियुक्त कोई प्रमुख नहीं : Lloyd Austin
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को सेना प्रमुख के पद छोड़ने के मद्देनजर आगाह किया कि सेना की तैयारी और कर्मियों को जोड़े रखने की उसकी क्षमता खतरे में है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के पद छोड़ने के बाद अमेरिकी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को सेना प्रमुख के पद छोड़ने के मद्देनजर आगाह किया कि सेना की तैयारी और कर्मियों को जोड़े रखने की उसकी क्षमता खतरे में है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के पद छोड़ने के बाद अमेरिकी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब दो जमीनी सशस्त्र बलों (सेना और मरीन) के पास सीनेट द्वारा नियुक्त प्रमुख नहीं है।
इसे भी पढ़ें: चित्रकूट पुलिस ने 15 पाकिस्तानी हिन्दू नागरिकों को पंचायत भवन में ठहराया, जांच जारी
ज्वाइंट बेस मायर-हेंडरसन हॉल में आयोजित एक समारोह में ऑस्टिन ने कहा कि सशस्त्र सेवाओं के नये प्रमुखों के नाम की पुष्टि करने में सदन की विफलता बलों के लिए हानिकारक है और दुनियाभर में हमारे सहयोगियों एवं भागीदारों के साथ संबंधों को प्रभावित कर सकती है। अगले सेना प्रमुख और मरीन कमांडेंट की नियुक्ति 300 से अधिक लंबित सैन्य नियुक्तियों में शामिल है, जिसे अलबामा के रिपब्लिकन सांसाद टॉमी ट्यूबरविले ने रोक रखा है, क्योंकि वह पेंटागन की उस भुगतान नीति के पक्ष में नहीं हैं, जिसके तहत गर्भपात या अन्य प्रजनन चिकित्सा के लिए सैन्य कर्मियों के विदेश जाने का खर्च उठाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: नितिन देसाई आत्महत्या मामले में ईसीएल फाइनेंस, एडलवाइस ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ऑस्टिन ने कहा, रक्षा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार, आज हमारी दो सेवाएं सदन की पुष्टि वाले नेतृत्व के बिना चल रही हैं। महान दलों को महान नेतृत्व की आवश्यकता होती है और यह सबसे ताकतवर बल की ताकत बनाए रखने के लिए बेहद अहम है। सेना प्रमुख जेम्स मैककॉनविले की जगह उप प्रमुख जनरल रैंडी जॉर्ज को अगला प्रमुख नामित किया गया है। वहीं, मरीन जनरल एरिक स्मिथ को बल के अगले कमांडेंट के रूप में नामित किया गया है। हालांकि, सीनेट द्वारा दोनों के नाम की पुष्टि नहीं किए जाने की वजह से वे फिलहाल कार्यकारी प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं।
अन्य न्यूज़