Dallas के एक रेस्तरां में गोलीबारी में दो लोगों की मौत

shooting
प्रतिरूप फोटो

पुलिस ने कहा कि किसी नागरिक की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। घटना के संबंध में टेलीविजन में दिखाए जा रहे वीडियो में ‘चिक-फिल-ए’ रेस्तरां में खिड़कियों के बाहर स्क्रीन लगी हुई और पुलिस के वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका के टैक्सास प्रांत के सबसे बड़े शहर डलास में एक रेस्तरां में गोलीबारी की घटना में दो लोग मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उसने इस हमले के एक संदिग्ध की पहचान कर ली है, हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस ने कहा कि किसी नागरिक की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। घटना के संबंध में टेलीविजन में दिखाए जा रहे वीडियो में ‘चिक-फिल-ए’ रेस्तरां में खिड़कियों के बाहर स्क्रीन लगी हुई और पुलिस के वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने यह पुष्टि नहीं की है कि घटना ‘चिक-फिल-ए’ रेस्तरां में हुई है या कहीं और। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़