IND vs SA T20 World Cup Final: बाबर आजम को नहीं पछाड़ पाए रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये कमाल करने से चूके

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 29 2024 8:57PM

वहीं भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां क्रीज पर ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे। रोहित फाइनल मैच में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए, लेकिन उसके बाद केशव महाराज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां क्रीज पर ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे। रोहित फाइनल मैच में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए, लेकिन उसके बाद केशव महाराज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। दरअसल, रोहित शर्मा के पास टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका था जिसका फायदा वो नहीं उठा पाए। 

फाइनल मैच से पहले इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम 248 रन थे, 9 रन बनाकर आउट होने के बाद उनके खाते में कुल 257 रन हुए। एक टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम है। जिसे रोहित ध्वस्त नहीं कर पाए। 

इसके अलावा रोहित इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में भी रोहित शर्मा अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज से आगे नहीं निकल पाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने कुल 281 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही। पाकिस्तान की टीम लीग राउंड से आगे नहीं पहुंच पाई। वहीं टीम इंडिया ने फाइनल मैच से पहले एक भी मैच नहीं गंवाया है। 

 फिलहाल, मैच की बात करे तो, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं। और 93 रन बना लिए हैं। वहीं विराट कोहली और अक्षर पटेल टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़